” हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित ” विद्युत उपमंडल बड़सर के अन्तर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से पुन: अपील की जाती है कि विद्युत् विभाग कि ओर से घरेलू विद्युत मीटर संख्या उपभोक्ताओं के आधार कार्ड से जोडने की प्रक्रिया को को दुबारा से शुरू कर दिया गया है। जिसकी अन्तिम तारीक दिसंबर साह के प्रथम सप्ताह तक है। उपभोक्ताओं
अपील कि जाती है कि जब विद्युत कर्मचारी उपभोक्ता के घर जाए तो उस समय हर प्रकार के जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, और उससे लिंक मोबाइल न० को पहले से उपलब्ध रखें ताकि इस कार्य को समय पर किया जा सके यदि कोई उपभोक्ता ये करवाने से वंचित रह जाता है। तो वह विद्युत कार्यालय में जा कर कार्य करवा सकता है। अन्यथा वह भविष्य में विद्युत विल में आने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है। और इस के लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। यह जानकारी सहायक अभियन्ता विद्युत उपमवल बड़सर ई० विजय सिंह पटियाल ने दी है। और उपभोक्ताओं सहयोग की अपील की है।


Add a comment