Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

हिमाचल के खिलाड़ियों का जलवा: 2024 में निषाद और वंशिका ने विश्व स्तर पर बनाई पहचान

Nashhatha Kamaravashaka Gasavama 6f3532e0644d60c03c23402df60a076eNashhatha Kamaravashaka Gasavama 6f3532e0644d60c03c23402df60a076e

Year Ender 2024: ऊना जिला के निषाद कुमार ने 2024 में पेरिस में हुई पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप टी47 क्लास स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, ज्वालामुखी निवासी बॉक्सर वंशिका गोस्वामी ने पहली बार अंडर-19 विश्व बॉक्सिंग में अपने पंच का लोहा मनवाया।


वर्ष 2024 में हिमाचल के कई खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपनी धमक जमाई। वर्ष 2025 में भी इनके साथ और भी खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने का तैयार बैठे हैं। ऊना जिला के निषाद कुमार ने 2024 में पेरिस में हुई पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप टी47 क्लास स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। 24 वर्षीय भारतीय पैरा-एथलीट ने फाइनल में 2.04 मीटर की ऊंचाई की छलांग लगाकर भारत के लिए पदक पक्का किया। 2020 में निषाद ने टोक्यो में रजत पदक जीता था।

ज्वालामुखी निवासी बॉक्सर वंशिका गोस्वामी ने पहली बार अंडर-19 विश्व बॉक्सिंग में अपने पंच का लोहा मनवाया। उन्होंने दो नवंबर को 81 प्लस किलोभार वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। वंशिका ने इसके बाद दिसंबर में अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता। अक्तूबर में कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हमीरपुर में विकास ठाकुर ने रजत पदक जीता। उन्होंने देहरादून में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई भी किया है। इससे पहले विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए दो बार पदक जीता है।


इसके साथ ही हिमाचल के शिमला की रहने वाली तनुजा कंवर ने 27 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक दिवसीय फार्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। इस मैच में यह पहला मौका था जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्लेइंग 11 में एक साथ तीन हिमाचली खिलाड़ी खेलते हुए नजर आईं। जनवरी 2024 में कुल्लू जिले की पैरा खिलाड़ी ज्योति ठाकुर ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा गेम्स में शॉटपुट में स्वर्ण पदक और डिस्क थ्रो में कांस्य पदक जीता।

रणजी में डेब्यू
11 अक्तूबर को सोलन के रहने वाले दिवेश शर्मा ने रणजी में डेब्यू किया। इस मैच में दिवेश ने उत्तराखंड के खिलाफ आठ विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच भी बने। इसके अलावा अभिनंदन भी रणजी में डेब्यू किया।

Advertisement

कुश्ती में दिखाया दम
6 से 8 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ की ओर से सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बंगलूरू में 62 किलो भार वर्ग में हिमाचल की खुशी ठाकुर ने रजत पदक, 68 किलो भार वर्ग में सोनिका ने कांस्य पदक, 72 किलोग्राम भार वर्ग में कृतिका ने कांस्य पदक हासिल किया गया। लड़कों के ग्रीको रोमन के 72 किलोग्राम भार वर्ग में मंजीत ने भी कांस्य पदक प्रदेश की झोली में डाला। चारों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement