हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। इस दौरान सांसद राजीव भारद्वाज, कंगना रणौत, इंदु गोस्वामी और सिकंदर कुमार मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी ऋण समझौते की जल्द मंजूरी की मांग सांसदों ने वित्त मंत्री के समक्ष रखी ताकि हिमाचल प्रदेश को 900 करोड़ का ऋण जल्द मिले।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भेंट कर आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी परियोजना के अंतर्गत फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी) से 900 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी गई है। पूर्व में फरवरी 2020 में 104वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर विचार किया गया था और इसे मंजूरी दी गई तथा मई 2020 में औपचारिक रूप से एएफडी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री जल्द ही सफल क्रियान्वयन के का आश्वासन दिया है।