उपमंडल बड़सर में शीघ्र ही एक हेलीपैड का सपना साकार होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म विभाग के सौजन्य से बनने जा रहे इस हेलीपैड का काफी काम पूरा हो चुका है, जबकि कुछ काम किया जाना अभी बाकी है।
अधिक जानकारी देते हुए आपको बताएं की वीआईपी मूवमेंट के लिए जिला हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र में एक हेलीपैड की काफी लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इससे पूर्व अगर बड़सर में किसी वीआईपी ने आना होता था, तो राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवानी पड़ती थी। बता दें कि हेलीपैड का निर्माण लगभग सवा करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसके लिए 50 बाई 80 मी का सरफेस तैयार कर लिया गया है, जबकि खड्ड के किनारे प्रोटेक्शन का काम अभी होना बाकी है। टारिंग सीजन आने पर इसकी टारिंग करवाई जाएगी तथा बीच में कंक्रीट से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए एच बनाया जाना बाकी है। हेलीपैड के साथ ही वीआइपी लाउंज भी बनाया जाएगा जिसके लिए बिल्डिंग बनाई जाएगी। वहीं इसे बनाने को लेकर भी काफ़ी तरह के सवाल यहां पर लोगों ने उठाये, कई स्थानीय लोगों का कहना है की ये हैलिपेड बिलकुल खड के किनारे बनाया जा रहा है, और एक समय यहां से होकर खड का पानी गुजरा करता था, इस वर्ष भी बरसात में हुई भारी बारिशो के कारण यहाँ काफ़ी ज्यादा भूमि कटाव हुआ था,जिससे ये आशंका जताई जा रही है, की आने वाले समय में अगर दोबारा ऐसी बरसात होती है, तो इस हेलीपैड को नुकसान पहुंच सकता है! हालांकि इन सब कयासों को विभाग बेबुनियाद बताता है, और ज़ब इस विषय में हमने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजिंद्र जुबलानी से बात की तो उनका कहना है कि जून तक हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। काफी काम हो चुका है जबकि टारिंग, एच का निर्माण वह वीआईपी बिल्डिंग का काम किया जाना बाकी है। इस वर्ष में ही काम पूरा कर लिया जायेगा! और जल्द ही इसे आम जनता को समर्पित कर दिया जायेगा!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.