हमीरपुर। एजुकेशन हब हमीरपुर में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में परेशानी नहीं होगी। युवा घर के नजदीक स्कूलों के पुस्तकालयों में जाकर 24 घंटे पढ़ाई कर सकेंगे। पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सभी प्रकार की पुस्तकें और कंप्यूटर उपलब्ध होंगे। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने युवाओं की सुविधा के लिए 546 स्कूलों में संचालित पुस्तकालयों को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है, जिससे स्कूल में विद्यार्थियों के साथ युवा भी पुस्तकालयों में पढ़ाई कर सकें।
पुस्तकालयों को प्रथम चरण में डिजिटल और पुस्तकों सहित कंप्यूटर कैबिन के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे एक समय में एक साथ 100 युवा पढ़ाई कर सकें। पुस्तकालयों को पढ़ाई के लिए 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इंटरनेट की भी व्यवस्था होगी। वर्तमान में अधिकांश स्कूलों में उचित स्थान न होने से पुस्तकालय सार्वजनिक नहीं हैं। इसके चलते युवाओं को पढ़ाई करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आना पड़ता है। पुस्तकालय में 200 सीटों की व्यवस्था होने से युवाओं को काफी परेशानी होती है।
जिले के स्कूलों में स्थित पुस्तकालयों को सार्वजनिक और डिजिटल बनाया जा रहा है, जिससे स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ क्षेत्र के युवाओं को भी लाभ मिल सके। प्रथम चरण में पुस्तकालयों को सार्वजनिक बनाने के लिए उन्हें आधुनिक करने का कार्य किया जा रहा है। – अनिल कौशल, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर
![Himachal Pradesh Gets Six Central Schools](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/Himachal-Pradesh-gets-six-central-schools-332x213.jpg.webp)
![Himachal Pradesh Gets Six Central Schools](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/Himachal-Pradesh-gets-six-central-schools-1044x671.jpg.webp)
Add a comment