बड़सर उपमंडल के मुख्यालय में कूड़ा निष्पादन की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, हालांकि कोरोना से सबक लेते हुए 2021 में तत्कालीन उपमंडल अधिकारी बड़सर शशिपाल शर्मा ने कूड़ा निष्पादन के लिये व्यवस्था करने की कोशिश की थी, और बड़सर के गलू नामक जगह के पास कूड़ा निष्पादन के लिये एक शेड का निर्माण 5 लाख की लागत से करवाया गया था, जहां आज भी बाजार और कस्बे का पूरा कूड़ा फ़ैका जाता है, वहीं बड़सर पंचायत को साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से एक कूड़ा निष्पादन मशीन दी गयी थी, ताकि प्लास्टिक कूड़े का निपटारा किया जा सके! लेकिन आजकल वो मशीन भी धूल फांक रही है, उसके विषय में आजतक कुछ नहीं किया जा सका है! वहीं बाजार कमेटी द्वारा एक गाड़ी रखी गयी है जो कूड़ा इक्क्ठा कर इस जगह डालती है, लेकिन अब यहाँ भी कूड़े के बढ़े बढ़े पहाड़ बन गए हैँ, और समय बदबू आती रहती है, जिससे यहाँ पर काफी समस्या उतपन्न हो गयी है!
वहीं अगर मुख्य समस्या की बात करें तो बड़सर मुख्यालय का मैहरे बाजार 4 पंचायतों में बंटा हुआ है, जिस कारण कोई भी पंचायत सरदर्दी लेने को तैयार नहीं है! इस कारण यहां मैहरे कस्बे के आसपास आपको आमतौर पर कूड़े के ढेर देखने को मिल जायेंगे! वहीं अब कूड़े की ये समस्या अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, क्यूंकि लगातार मैहरे कस्बे में लोगों की रिहाईश और दुकाने बढ़ एही हैँ, और जिस कारण लोगों के दैनिक कूड़े में भी बढ़ोतरी हुई, इसको लेकर, या इसके निष्पादन को लेकर जो कदम उठाये जाने चाहिए थे, वो अगर समय रहते नहीं उठाये गए, तो लगातार ये समस्या और गहरी होती जाएगी!
इस विषय में ज़ब हमने बड़सर पंचायत के उप प्रधान से बात की तो उन्होंने कहा की ज़ब ये मशीन आयी थी, उस समय उपमंडल अधिकारी कोई औऱ थे, और अब उपमंडल अधिकारी कोई और हैँ, इसका इस्तेमाल कैसे करना है, इसके बारे में पंचायत के पास कोई जानकारी नहीं है, हालांकि इस विषय में जानकारी हासिल की जाएगी, और स्थानीय प्रशासन की मदद से इसे जल्द शुरू किया जायेगा!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.