उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नए ट्रस्ट के गठन के बाद पहली बैठक आयोजन किया कया गया इस बैठक में कांग्रेसी नेता सुभाष डटवलिया सहित सभी नवनियुक्त ट्रस्टियों ने भाग लिया। बैठक में सिद्ध पीठ के महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। लेकिन सरकारी ट्रस्टीयों में जल सक्ति विभाग के एक्सईन ब वैटनरी बिभाग के अधिकारी के इलावा बाकी तरसती नदारद रहे। बैठक में 12 बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।
सुभाष ढटवालिया के इलाबा बाकी ट्रस्टियों ने भी अपने अपने सुझाब रखे।
ढटवालिया ने बताया कि बैठक में मंदिर कार्यालय को नवनिर्मित लंगर भवन में शिफ्ट करने वारे तथा न्यास द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र भर्ती करने वारे चर्चा के इलाव मंदिर परिसर में शुरू होने वाले एडीबी प्रोजेक्ट के अतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के कारण आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी एवं पुस्तकालय को अन्य स्थान पर स्थापित करने एवं इसी प्रोजेक्ट के तहत बकरा स्थल भवन निर्माण के चलते बकरा स्थल को अन्य स्थान पर बदलने वारे चर्चा की गई। वहीं बैठक में न्यासअतिथि गृह चकमोह के प्रयोग वारे, शाहतलाई सेऊ से चकमोह बाजार कलवाल तक स्ट्रीट लाइट लगवाने बारे चर्चा की गई। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने बताया कि बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में एडीबी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य के चलते कई कार्यालय को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाना है जिसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि न्यास प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वचनबद्ध है और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.