कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की धाऊगी पंचायत के तांदी गांव में सोमवार को अचानक एक मकान में आग भड़क उठी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की धाऊगी पंचायत के तांदी गांव में सोमवार को अचानक एक मकान में आग भड़क उठी। आग की इस घटना में रिहायशी मकान, फर्नीचर उद्योग और दो गोशालाएं जलकर राख हो गई हैं। इससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। देवता ब्रह्म के भंडार, देवता के परिसर में बनाई गई चानणी और दो मकानों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से देवता के भंडार और गांव के बाकी घरों को बचा लिया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार तांदी में अचानक एक छोर पर बने उत्तम चंद और सुरेंद्र कुमार के ढाई मंजिला मकान में आग भड़क उठी।
इसके बाद दो गोशालाएं भी आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते एक फर्नीचर उद्योग को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि हवा तेज होने के कारण आग तेजी से देवता के भंडार की तरफ बढ़ी। धुआं उठते देख लोग घटनास्थल की ओर से दौड़े। ग्रामीणों ने साथ वाले घरों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की। आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खास बात यह रही कि जैसे ही तांदी गांव में आग की सूचना मिली तो आसपास के गांवों के लोग भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गए। आग की घटना दिन के समय हुई, अगर रात को आग लगी होती तो कई मकान आग की चपेट में आ सकते थे। उधर, एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
आग की इस घटना में करीब दो से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें रिहायशी मकान, गोशाला और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है। समय रहते ग्रामीणों ने पशुओं को गोशाला से निकाला।
-विमला ठाकुर, प्रधान, ग्राम पंचायत धाउगी।


Add a comment