एक दिन के लिए जारी एवं मान्य ई-वे बिल का व्यापारी कर रहा था दुरुपयोग
नादौन(हमीरपुर)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग नादौन ने ई-वे बिल का दुरुपयोग करके विभाग को चकमा देते हुए लाखों की चपत लगाने वाले एक व्यापारी के ट्रक को माल सहित पकड़कर कड़ी कार्रवाई की है।
व्यापारी को विभाग ने करीब एक लाख तीस हजार का जुर्माना लगाया है। राज्य कर एवं आबकारी सहायक आयुक्त नादौन अरविंद शर्मा की अगुवाई में राज्य कर एवं आबकारी आधिकारी मनमोहन सिंह सहित मदन लाल और चालक दिनेश कुमार की टीम ने शातिराना ढंग से नियमों का दुरुपयोग करने वाले इस अति गंभीर मामले का पर्दाफाश किया है।
एक दिन के लिए जारी एवं मान्य ई-वे बिल पर व्यापारी का ट्रक सरिया लादकर एक दिन में ही ऊना क्षेत्र से ज्वालामुखी क्षेत्र तक दो-दो चक्कर लगा रहा था। इस कारण विभाग को लाखों की चपत लग रही थी, परंतु इस मामले को पकड़ना इतना आसान नहीं था। नादौन में विभाग की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो विभाग ने इसे पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।
काफी समय से विभाग की टीम मामले पर नजर बनाए हुए थी। उसके बाद टीम ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाया और विभाग को सफलता मिल गई। ट्रक को प्रथम चक्कर में नादौन में देखने के बाद जब यह दूसरे चक्कर में आया तो टीम ने इसे पकड़ लिया और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की।
कोट
ई-वे बिल का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ई-वे बिल का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने व्यापारी वर्ग से आग्रह किया कि वह नियमों का पालन करें और विभाग का सहयोग करें।
-अरविंद शर्मा, सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, नादौन