बड़सर उपमंडल मे स्थित विद्युत् विभाग में हिमाचल प्रदेश विद्युत् एम्प्लोयीर्स यूनियन की बैठक हुई! यह बैठक नंदलाल वरिष्ठ उप प्रधान प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी! बैठक में मंडल बड़सर की कार्यकारिणी एवं विभिन्न यूनियनों के कार्यकारिणी सदस्यों ने भी भाग लिया! वहीं इस बैठक और धरना प्रदर्शन में पूर्व कर्मचारी भी शामिल हुए, और उन्होंने सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया, सभी सदस्यों एवं कर्मचारियों ने विद्युत् बोर्ड के नकारात्मक रवाइये पर अफ़सोस जताया व कर्मचारियों को 2024 के प्रथम दिन ही दिसंबर माह के वेतन की अदायगी न करने, ओपीएस की बहाली न होना, जनवरी 2016 से एरियर की अदायगी, ग्रेचुटी, कम्प्यूट, और अन्य तरह की अदायगी न करने के विरोध में जमकर नारेबाजी की और निंदा प्रस्ताव पास किया! व विद्युत् बोर्ड मैनेजमेंट और हिमाचल सरकार से एक स्थाई नीति के तहत जल्द से जल्द सभी तरह की अदायगी करने की अपील की! इसमें पेंशनर फॉर्म के पदाधिकारी एवं सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी भाग लिया!
![WhatsApp Image 2024 01 05 At 5.59.49 PM](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-05-at-5.59.49-PM-1024x461.jpeg.webp)
वहीं तीसरे दिन हड़ताल पर बैठे इन सभी कर्मचारियों ने आज बिजली बोर्ड मैनेजमेंट के अस्थाई निर्देशक हरिकेश मीना का पुतला दहन भी किया,वहीं बोर्ड और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस अवसर पर करीब 120 लोगों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया! इसमें मुख्य तौर पर ओम प्रकाश शास्त्री, विक्रम सिंह, कैलाश चंद, चैन सिंह, पवन कुमार, राकेश चंद, मोहिंदर सिंह, नंदलाल, राज कुमार, संतोष कुमार, सुनील दत्त शर्मा, संतोष कुमार, सुनील दत्त शर्मा, संदीप कुमार, सुनीता देवी, अंजना कुमारी, विकास शर्मा, सुमन कुमारी आदि मौजूद रहे!