
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौड़े अम्ब के 10+2 कक्षा के 46 विधार्थी तीन दिन के शैक्षणिक व रमणीक भ्रमण के बाद सोमवार सुबह अपने बिद्याल लौट आये / प्रवक्ता गणित सुनील कुमार, प्रवक्ता रसायन रेवती रमन शर्मा, प्रवक्ता अंग्रेजी सुनीता शर्मा हेल्थकेयर अध्यापिका सन्तोष कुमरी व स्कूल प्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने, खजियार चम्बा शहर के इतिहास, लक्ष्मी नारायण मंदिर चम्बा, भूरीसिंह मयूजियम चम्बा के चौगान मैदान के बारे जानकारी ली तथा चौगान मैदान की खूबसूरती को निहारा । जिला चम्बा के राजस्व अधिकारी जगदीश चन्द शर्मा ने चौपाल मैदान में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का स्वागत किया तथा चम्बा शहर की खूबसूरती व राजस्व विभाग के सन्दर्भ में बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध्य करवाई |

शैक्षणिक भ्रमण के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने भरमौर स्थित चौरासी मन्दिर और माता भरमाणी देवी मन्दिर में दर्शन करने के बाद भजन कीर्तन किया तथा भरमौर क्षेत्र की खूबसूरती का आनंद लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जिला चम्बा उप शिक्षा निदेशक श्री प्यार सिंह चरण से मुलाकात कर चम्बा एंव भरमौर के बारे में जुटाई ।

स्कूल प्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा ने जानकारी देते बताया कि बहुमूल्य जानकारी यात्रा के दौरान अपने लिये खाना भी स्वय तैयार किया जिसमें अध्यापक सुनील कुमार व रेवती रमन शर्मा ने अहम योगदान दिया तथा विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण का नाचते गाते व भजन कीर्तन करते हुये आन्नद लिया!