गगरेट (ऊना)। उपमंडल गगरेट में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला ट्रकों से डीजल और बैटरियां चोरी करने का है। शातिर चोरों ने आर्मी मैदान गगरेट में खड़े ट्रकों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी कर लिया। इसके साथ ही कुछ वाहनों की बैटरियां भी चोरी कर ली हैं। इससे ट्रांसपोर्टरों में दहशत का माहौल है।
बड़ोह निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका एक ट्रक आर्मी मैदान, एक ट्रक और टिपर बड़ोह में खड़े था। अज्ञात चोरों ने उनके ट्रक से 350 लीटर डीजल और टिपर से दो बैटरियां चोरी कर लीं। उन्होंने इस संबंध में गगरेट पुलिस को शिकायत दी है। वहीं, गगरेट निवासी गौरव शर्मा ने भी आर्मी मैदान में खड़े ट्रक से डीजल चोरी होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, जो रात के अंधेरे में ट्रकों से डीजल और बैटरियां चोरी कर रहा है। स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई ट्रकों से डीजल और बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। इन घटनाओं से ट्रांसपोर्टरों में भय का माहौल है, क्योंकि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने आशंका जताई है कि इन वारदातों के पीछे चिट्टा के आदि स्थानीय युवक शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
उधर, डीएसपी वसुधा सूद ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाएगी ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से भी अपील की कि वे अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें। पुलिस जल्द ही चोर गिरोह का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करेगी।
![Una 1638529668](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2025/01/una_1638529668-332x224.jpeg.webp)
![Una 1638529668](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2025/01/una_1638529668.jpeg.webp)
Add a comment