जाहू (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत बडैहर में 19वीं मेगा स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वतन सिंह डोगरा ने किया।
युवक मंडल के प्रधान पंडित हेमराज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं। वतन सिंह डोगरा ने अपनी तरफ से 5100 रुपये दिए। उद्घाटन मैच डायमंड क्लब टीकरी और घनश्याम सेक्रेटरी इलेवन तरक्वाड़ी के बीच खेला गया। डायमंड क्लब टिकरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में पांच विकेट पर 88 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तरक्वाड़ी की टीम दो विकेट पर 83 रन ही बना सकी। डायमंड क्लब टिकरी ने पांच रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच रांगड़ा इलेवन व परनाल के बीच हुआ।
परनाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 50 रन ही बनाए। रांगड़ा इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ने तीन ओवर शेष रहते हुए तीन विकेट पर 51 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस दौरान विद्या सागर शर्मा, वीसी कौशल, रमेश कौशल, ग्राम पंचायत उपप्रधान हुक्म चंद, कमेटी प्रधान हेम राज शर्मा, राजेश कैथी आदि मौजूद रहे।
![Bdahara Ma Aayajata Karakata Paratayagata Ka Shabharabha Maka Para Makhayatatha Ka Satha Khalugdha Sarata Kalb 58c9bfa25f7d1e04aa812da8fca3a9df](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2025/01/bdahara-ma-aayajata-karakata-paratayagata-ka-shabharabha-maka-para-makhayatatha-ka-satha-khalugdha-sarata-kalb_58c9bfa25f7d1e04aa812da8fca3a9df-332x148.jpeg.webp)
![Bdahara Ma Aayajata Karakata Paratayagata Ka Shabharabha Maka Para Makhayatatha Ka Satha Khalugdha Sarata Kalb 58c9bfa25f7d1e04aa812da8fca3a9df](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2025/01/bdahara-ma-aayajata-karakata-paratayagata-ka-shabharabha-maka-para-makhayatatha-ka-satha-khalugdha-sarata-kalb_58c9bfa25f7d1e04aa812da8fca3a9df.jpeg.webp)
Add a comment