लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद के दिए टिप्स पर किया जाएगा काम
राजा का तालाब (कांगड़ा)। कस्बा राजा का तालाब में लगभग दो हेक्टेयर में फैला तालाब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। वर्ष 2017 में तत्कालीन एसडीएम फतेहपुर शशि पाल शर्मा, जिलाधीश कांगड़ा सीपी वर्मा और स्थानीय लोगों की ओर से दी गई स्वैच्छिक निधि के सहयोग से उक्त तालाब की जेसीबी के माध्यम से खुदाई की गई और लगभग 200 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी को इसमें से निकालकर इसे जलभराव के योग्य बनाया गया। बरसात में जलभराव के बाद प्रशासन ने इसमें दो पैडल वोट भी डालीं। जिसमें बैठकर लोग इस विशाल तालाब में घूमकर प्रकृति का आनंद लेने लगे। खुदाई में कुछ कमी रहने की वजह से इसमें घास पतवार फिर से फैल गई और तालाब फिर से अपनी सुंदरता खोने लगा। 2019 में जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने भी तालाब के जीर्णोद्धार के प्रयास किए। 2022 में जिलाधीश निपुण जिंदल ने भी इसके जीर्णोद्धार को लेकर काफी प्रयास किया। उनके सहयोग से 3 जून 2022 को विशेषज्ञों की टीम ने तालाब से एलिगेटर बीड्स और जलकुंभी के खात्मे के लिए ड्रोन के माध्यम दवाइयों का छिड़काव किया। कुछ हद तक प्रयोग सफल रहा। तदोपरांत दूसरे चरण में मार्च 2023 में फिर से कृषि विभाग, बीड्स विशेषज्ञ और जैव नियंत्रण टीम की देखरेख में दवाइयों के मिश्रण का छिड़काव किया गया परन्तु प्रयोग पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाया। इसके बाद स्थानीय विधायक और राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी पठानिया ने तालाब की दुर्दशा को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रयास शुरू कर दिए। प्रशासन की देखरेख में लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद ने 6 दिसंबर 2024 को तालाब का दौरा करते हुए अधिकारियों को जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि वे तालाब को सुंदर झील का आकार देकर इसे हेडक्वार्टर ऑफ लेकमैन बनाएंगे।
विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि तालाब के सौंदर्यकरण के लिए 2.25 की डीपीआर तैयार की गई है। 75 लाख का टेंडर हो चुका है। तीन फेस में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। इसके लिए लेकमैन ऑफ इंडिया भी संपर्क में हैं। पहले फेस में कालोनियों के घरों के पानी की फिल्ट्रेशन और प्यूरिफिकेशन के लिए प्लांट बनेगा और स्वच्छ पानी तालाब में डाला जाएगा। दूसरे फेस में तालाब की सफाई होगी। तीसरे फेस में इसका सौंदर्यकरण करके सोलर लाइट, रेलिंग लगाई जाएगी। इसे पर्यटन की दृष्टि से उभारा जाएगा। वोटिंग की व्यवस्था होगी। तालाब में घाट बनाया जाएगा।