नादौन(हमीरपुर)। उपमंडल नादौन में धनियारा व चथरियाला गांव सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। पुतड़ियाल रैल संपर्क मार्ग से धनियारा गांव को सड़क से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक माह पहले ही अपने एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी और विभाग ने इस कार्य को पूरा करने के लिए थोड़े ही समय में निर्माणाधीन सड़क को धनियारा गांव तक पहुंचा दिया है।
धनियारावासियों ने मंगलवार को पुतड़ियाल के उपप्रधान संजीव कुमार की मौजूदगी में सड़क निर्माण के लिए पूजा-अर्चना की और मिठाई बांटी। इस मौके पर वाईपंच चंपा देवी, सुरजीत, अमर नाथ, मदन लाल, प्रभात चंद, ठाकुर दास, बबली देवी, पाजी देवी, गोकू, सिकन्दर, सागर, महिन्द्र, लाल चंद, रोहित आदि ग्रामीण मौजूर रहे। इससे पहले धनियारा व चथरियाला गांव वासियों के लिए सड़क सुविधा नहीं थी। विपरित मौसम व बीमारी के दौरान गांववासियाें को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कुछ माह पहले ही अगजनी की एक घटना में एक घर जलकर राख हो गया और लाखों का नुकसान हुआ, क्योंकि सड़क सुविधा न होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाई थी। इसके उपरांत धनियारा व चथरियाला गांववासी पुतड़ियाल के उपप्रधान संजीव कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिले और उन्होंने सड़क सुविधा के लिए गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही विभाग को आदेश दिए की दोनों गांवों को सड़क से जोड़ा जाए। विभाग ने इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए जेसीबी सहित अन्य उपकरणों को स्थापित करके वर्तमान में निर्माणाधीन सड़क को धनियारा गांव तक पहुंचा दिया है और जल्दी ही ढंगों व पुलियों सहित सड़क पर टारिंग विछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पुतड़ियाल के उपप्रधान संजीव कुमार ने कहा कि करीब 70 वर्ष बीत जाने पर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के चलते यह सुविधा मिली है और मंगलवार को धनियारा गांव तक सड़क को पहुंचते ही लोगों ने पूजा की और मिठाइयां बांटीं। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। वहीं, इस बारे में विभाग के अधिशासी अभियंता रजिन्द्र गुगलानी ने कहा कि एक माह पहले ही मुख्यमंत्री ने धनियारा व चथरियाला गांव को पुतड़ियाल रैल संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए विभाग को आदेश दिए थे और विभाग ने सड़क को धनियारा गांव के एक छोर तक पहुंचा दिया है और दूसरी ओर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है जल्दी ही इस सड़क के शेष कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.