![बड़सर विधानसभा क्षेत्र में दो विकास खंड बनाने की मांग](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/IMG-20241126-WA0009.jpg.webp)
बर्ष 1971 में हमीरपुर जिले की स्थापना के साथ ही बड़सर तहसील को भी बनाया व 1980 में हमीरपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील बड़सर को उप मंडल का दर्जा देकर एस डी एम कार्यालय की स्थापना की गई। उसके बाद उप मंडल बड़सर क्षेत्र की आबादी बढ़ने के कारण इस क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं के लिए बड़सर तहसील को विभाजित कर तहसील डटवाल स्थित बिजडीं और उप तहसील भोटा बनाई गई, लेकिन बड़सर उप मंडल का खंड विकास कार्यालय (वी डी ओ) बिजडी़ के अंतर्गत पूरे विधानसभा का क्षेत्र आता है जिसके अंतर्गत दो तहसीलें व एक सब तहसील आती हैं व जिसमें 52 पंचायतें हैं।
![बड़सर विधानसभा क्षेत्र में दो विकास खंड बनाने की मांग](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/IMG-20241126-WA0009-1024x461.jpg.webp)
अतः इतने बड़े आबादी बाले क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों की देखरेख और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों की स्कीमों की इंप्लीमेंटेशन करने में समस्याएं आती हैं। इसलिए बड़सर क्षेत्र के लोगों की मांग है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिजडीं ब्लॉक को दो खंड विकास कार्यालयों में विभाजित करके 26 -26 पंचायत के दो विकासखंड कार्यालय बनाए जाएं व बड़सर खंड विकास अधिकारी का का मुख्यालय नव निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन में स्थापित किया जाए ताकि इस क्षेत्र की 26 पंचायतों को विकास की विभिन्न स्कीमों को इंप्लीमेंट करने के लिए आसान होगा। बताते चलें कि इस मांग को जब मुख्यमंत्री बिजडीं में चुनावी रैली में आए थे तब एक रिप्रेजेंटेशन के माध्यम से एक और विकासखंड कार्यालय बड़सर में स्थापित करने की मांग को रखा था जो की एस डी एम ऑफिस के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखित रूप से उनको प्रेषित किया था ताकि इस क्षेत्र के लोगों की एक और विकासखंड अधिकारी का कार्यालय बड़सर में स्थापित करने की मांग को पूरा किया जा सके।