उपमंडल बड़सर में स्थित एक मात्र नगर पंचायत,जिसका गठन 2003 के आसपास किया गया था, और ये बड़सर का एकमात्र आधिकारिक शहरी क्षेत्र है! भोटा नगर पंचायत में कुल 7 वार्ड मौजूद हैँ, और करीब 1500 से 2000 के बीच यहां आबादी का एक हिस्सा रहता है! मुख्यता बात करें तो अधिक शहरी क्षेत्रों में पार्क की सुविधा मौजूद होती है! लेकिन अगर बात नगर पंचायत भोटा की करें तो यहां इस तरह की कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है! स्थानीय लोगों का कहना है की वह हर वर्ष नगर पंचायत और सरकार को टैक्स अदा करते हैँ, लेकिन जो सब सुविधायें हमें मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती हैँ, जिस कारण ये नगर पंचायत बहुत से कार्यों में पिछड़ती हुई दिखती है! स्थानीय रमेश, सौरभ, विशाल, राजू, मंगला देवी, सुशील कुमार, पंकज सोनी, राकेश कुमार, अभिनव और अन्य भोटा वासियों का कहना है की, एक शहरी क्षेत्र की तर्ज पर यहां पर पार्क का निर्माण होना अति आवश्यक है, उस पार्क में बच्चों के खेलने से लेकर बुजुर्गों तक के लिये घूमने फिरने और बैठने की जगहों का निर्माण किया जाणा चाहिए, वर्तमान समय की अगर बात करें तो स्थानीय लोगों को सुबह और शाम की सैर के लिये मुख्य सड़क का रुख करना पड़ता है, अगर पार्क बना दिया जाये तो नगर वासियों को इसका काफ़ी लाभ मिल सकता है, वहीं शहर के सौंदर्यकरण और विकास के मामले में ये एक बढ़ा कदम होगा! वहीं लोगों का ये भी कहना है की काफ़ी सारी ऐसी जगहे हैँ जहां लोगों के बैठने के लिये बैंच लगाए जाने की भी आवश्यकता है, जिन्हें भी जल्द से जल्द लगाए जाने की जरूरत है, ताकि भोटा में अधिकतर जगह पर आँगनतुकों और स्थानीय लोगों को राह किनारे बैठने की व्यवस्था हो पाए!
इस विषय में ज़ब हमने नगर पंचायत प्रधान सपना सोनी से बात की तो उन्होंने कहा, की पार्क बनाने के लिये अभी नगर पंचायत के पास कोई उगीत स्थान उपलब्ध नहीं है, हालांकि हमारे प्रयास जारी हैँ, और पार्क के लिये जमीन की तलाश की जा रही है, जहां ये पार्क बनाया जा सके! हालांकि भोटा का क्षेत्रफल इतना नहीं है, और घनी आबादी के कारण ये चीज़ें और मुश्किल हो जाती हैँ, परन्तु फिर भी हमारा प्रयास है की जल्द ही इस कार्य को गति दी जाये!
![R](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2023/10/R.jpeg.webp)
![R](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2023/10/R.jpeg.webp)
Add a comment