राजनीति

दिल्ली चुनाव परिणाम: भाजपा की जीत पर हिमाचल प्रदेश में जश्न, कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर लड्डू बांट रहे

दिल्ली में भाजपा को मिली जीत पर हिमाचल प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह जश्न मना रहे हैं। शनिवार को हमीरपुर जिले के गांधी चौक में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा पदाधिकारियों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को भाजपा की जीत पर बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, देसराज शर्मा, नरेंद्र अत्री, रोबिन, अजय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुल्लू में जश्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत को लेकर जिला कुल्लू भाजपा ने जश्न मनाया है। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की अगुवाई में जिला भाजपा के नेताओं ने जहां पटाखे व अतिशबाजी की। वहीं, खुशी में लड्डू भी बांटे गए। इस जीत के लिए पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है उन्होंने कहा कि यह सच्चाई की जीत है और केंद्र सरकार द्वारा दी गारंटियों को पूरा करने की जीत है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने झूठ की राजनीति की है। इस मौके पर नरोत्तम ठाकुर और दानवेंद्र सिंह सहित के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

नड्डा के गृह जिले में जश्न का माहौल
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले में पाटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भाजपा की जीत सुनिश्चित होने के तुरंत बाद ही बरमाणा में सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल और चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों से जीत का जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया है।

दिल्ली में जीत पर मनाली में जश्न, निकली रैली 
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर मनाली में भाजपा ने जश्न मनाया। शनिवार दोपहर को भाजपा कार्यकर्ताओ ने मालरोड़ में विजय रैली निकलकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर शहर में लड्डू भी बांटे गए। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद भारी संख्या मे मनाली भाजपा के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने मालरोड़ मे  जोरदार रैली निकाली। जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष लड्डू बांटे। इसके बाद पुरे मालरोड़ में रैली निकाली गई। मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास, जोगेंद्र मेहरा, शहरी भाजपा के अध्यक्ष अजय अबरोल ने बताया कि लगभग 27 साल के बाद दिल्ली में भाजपा ने वापसी की है। यह जीत जनता की जीत है। अरविन्द केजरीवाल की जनविरोधी नीतियों को जनता ने जवाब दिया। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि केजरीवाल राज में दिल्ली का दम निकल ग्या था। इस जीत के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत प्रदेश नेतृत्व को बधाई देते है।

Advertisement

Aman Kanish

Recent Posts

विजय के अर्धशतक से नटराज ने जीता मैच

मंडी: अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत पड्डल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता, क्वार्टर फाइनल में पहुंची…

23 hours ago

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्लास्टर खत्म, आवश्यक दवाइयों की भारी कमी

हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज में जरूरी दवाइयों की भारी कमी, मरीजों को हो रही…

23 hours ago

दियोटसिद्ध में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, तीन लाख का नुकसान, हाइड्रेंट से आग पर पाया गया काबू

दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में गैस सिलेंडर रिसाव से आग, दुकानदार को हुआ तीन…

23 hours ago

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की योजना

हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी…

23 hours ago

पक्की सड़क पर अंधेरे में चला दी पोकलेन, ठेकेदार को नोटिस

धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…

2 days ago

शातिरों ने एक ही रात दो गांवों में की चोरी, अधिकांश सीसीटीवी कैमरे थे खराब

सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…

2 days ago

This website uses cookies.