Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

दिल्ली चुनाव परिणाम: भाजपा की जीत पर हिमाचल प्रदेश में जश्न, कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर लड्डू बांट रहे

Hamacal Ma Bhajapa Karayakaratao Ka Jashana A8a3564c3658ed9e5db2dd22c4b2e69cHamacal Ma Bhajapa Karayakaratao Ka Jashana A8a3564c3658ed9e5db2dd22c4b2e69c

दिल्ली में भाजपा को मिली जीत पर हिमाचल प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह जश्न मना रहे हैं। शनिवार को हमीरपुर जिले के गांधी चौक में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा पदाधिकारियों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को भाजपा की जीत पर बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, देसराज शर्मा, नरेंद्र अत्री, रोबिन, अजय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुल्लू में जश्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत को लेकर जिला कुल्लू भाजपा ने जश्न मनाया है। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की अगुवाई में जिला भाजपा के नेताओं ने जहां पटाखे व अतिशबाजी की। वहीं, खुशी में लड्डू भी बांटे गए। इस जीत के लिए पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है उन्होंने कहा कि यह सच्चाई की जीत है और केंद्र सरकार द्वारा दी गारंटियों को पूरा करने की जीत है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने झूठ की राजनीति की है। इस मौके पर नरोत्तम ठाकुर और दानवेंद्र सिंह सहित के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

नड्डा के गृह जिले में जश्न का माहौल
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले में पाटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भाजपा की जीत सुनिश्चित होने के तुरंत बाद ही बरमाणा में सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल और चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों से जीत का जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया है।

दिल्ली में जीत पर मनाली में जश्न, निकली रैली
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर मनाली में भाजपा ने जश्न मनाया। शनिवार दोपहर को भाजपा कार्यकर्ताओ ने मालरोड़ में विजय रैली निकलकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर शहर में लड्डू भी बांटे गए। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद भारी संख्या मे मनाली भाजपा के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने मालरोड़ मे जोरदार रैली निकाली। जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष लड्डू बांटे। इसके बाद पुरे मालरोड़ में रैली निकाली गई। मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास, जोगेंद्र मेहरा, शहरी भाजपा के अध्यक्ष अजय अबरोल ने बताया कि लगभग 27 साल के बाद दिल्ली में भाजपा ने वापसी की है। यह जीत जनता की जीत है। अरविन्द केजरीवाल की जनविरोधी नीतियों को जनता ने जवाब दिया। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि केजरीवाल राज में दिल्ली का दम निकल ग्या था। इस जीत के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत प्रदेश नेतृत्व को बधाई देते है।

Advertisement

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement