- बड़सर उपमंडल के प्रमुख बाजार मैहरे में आज तक स्ट्रीट लाइट्स की सुविधा ही नहीं की जा सकी है ! आपको बता दें की इसकी प्रमुख वजह ये है की मैहरे बाजार और इसके आसपास का रिहायशी इलाका 4 पंचायतों में बंटा हुआ है! जिस कारण सब पंचायतें मुख्य तौर अपनी पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँवों में ही अधिकतर विकास कार्य करवाती है, और इस कारण लगातार मैहरे की एक तरह से अनदेखी हुई है! लेकिन हाल ही में हिमाचल सरकार की तरफ से इन पंचायतों को सोलर लाइट्स दी जा रही हैँ, जानकारी के अनुसार हर पंचायत को सोलर लाइट्स दी जा रही हैँ, अभी हाल ही में बणी पंचायत ने 100 के करीब सोलर स्ट्रीट लाइट्स अपनी पंचायत के विभिन्न गाँवों में लगाई, लेकिन मैहरे बाजार का जो क्षेत्र बणी पंचायत के अंतर्गत आता है, बाजार के उस हिस्से में कोई स्ट्रीट लाइट नहीं लग पायी है! मैहरे बड़सर संघर्ष समिति और स्थानीय दुकानदारों सोनू बंसल, शेखर मनकोटिया, राजू विज,अंकुश विज, बिन्नी विज, और करीब एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने पंचायतों से आग्रह किया है की सभी पंचायतें अपने अंतर्गत आने वाले मैहरे बाजार के क्षेत्र में सोलर लाइट्स लगाएं, ताकि रात के समय बाजार के लोगों और यात्री जो बसों का इंतज़ार करते हैँ, उनके लिये एक सुविधा हो सके!
- इस विषय में ज़ब हमने बड़सर पंचायत उप प्रधान राकेश शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा की इस विषय में मैहरे के दुकानदारों से बात हुई थी, और हमने उनका अनुग्रह स्वीकार करते हुए जल्द ही मैहरे बाजार में जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने का निर्णय किया है! ब्लयाह पंचायत प्रधान वीरू जसवाल ने कहा की मैहरे बाजार में स्ट्रीट लाइट्स लगाने की मांग काफ़ी पुरानी है, और जैसे हि सरकार की तरफ से इस बार पंचायतों के लिये सोलर लाइट्स आएँगी तो उसमें से कुछ लाइट्स हम मैहरे बाजार में ब्लयाह पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में लगा देंगे! लेकिन अभी तक सभी पंचायतें इसमें नाकाम रही हैँ, वहीं दूसरी तरफ उपमंडल मुख्यालय में स्थानीय लोगों और युवाओं के लिये कोई खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है, हालांकि बड़सर स्कूल के मैदान को ही वर्तमान समय में खेलने कि दृष्टि से उपयोग में लाया जा रहा है, लेकिन वहां पर भी शाम के समय अंधेरा होने से सन्नाटा पसर जाता है, ऐसे में ग्राउंड में खेलने वाले युवाओं और स्थानीय लोगों का कहना है की यहां भी कुछ लाइट्स कि व्यवस्था की जाये ताकि शाम के समय लोग आसानी से घूम फिर सकें, और बच्चे भी आसानी से खेल सकें!
- इस विषय में ज़ब हमने उप मंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा की अभी इस विषय में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन संबंधित पंचायतों से इस विषय पर बात की जाएगी, ताकि समस्या को सुलझाया जा सके!
Add a comment