कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि कर सकेगा हस्तांतरित । ढटवालिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भूमि हस्तांतरण के संबंध में संशोधन विधेयक पारित हुआ।धर्मार्थ कार्य करने वाली संस्थाओं को भूमि हस्तांतरण के लिए एक बार छूट देने का प्रावधान किया गया। छूट का लाभ लेने के बाद धर्मार्थ कार्य न करने वाली संस्थाओं की जमीन सरकार को होगी वापस, एकमुश्त छूट सिर्फ तीस एकड़ तक ही मिलेगी संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान मूकदर्शक बने रहे भाजपा विधायक भाजपा विधायक दल ने मौखिक तौर पर संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं किया।
![Image 14](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/image-14.png.webp)
ढटवालिया ने विधेयक पारित होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ब काँग्रेस विधायक दल का आभार जताया।ढटवालिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे विपक्ष की दोमुंही बातें जगजाहिर हो गई हैं।भाजपा ने विधेयक का मौखिक समर्थन न कर इसका विरोध ही किया है, पहले भाजपा बड़सर विधायक इंदर दत्त लखनपाल धरना प्रदर्शन कर लोगों को भड़का रहे थे औऱ अब विधयेक पास होने पर चुप बैठे रहे यह निंदनीय है।डेरा सत्संग ब्यास प्रदेश सहित पूरे देश में जनता की निस्वार्थ सेवा करता है, मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें तीस एकड़ जगह देना एक सराहनीय कार्य है।बड़सर काँग्रेस इसका स्वागत करती है।