मुख्यमंत्री ने सुख आश्रय योजना से बेसहारा बच्चों का दिया बड़ा सहारा: राम चंद्र पठानिया भोरंज महाविद्यालय में आयोजित किया गया प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज’ पढ़े पूरी खबर विस्तार से!

भोरंज 04 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय भोरंज में बुधवार को प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज’ आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं। प्रदेश सरकार के लगभग 9 माह के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार कई बड़े कदम उठाने जा रही है।
राम चंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को अपनाकर तथा उन्हें 27 वर्ष की आयु तक सभी सुविधाओं का प्रावधान करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सुरेश कुमार के प्रयासों से भोरंज कालेज में कई पदों को भर दिया गया है। शेष खाली पदों पर भी प्राथमिकता के आधार पर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। उन्होंने प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज’ में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

इस अवसर पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में नंदिनी ने प्रथम, सुषमा ने द्वितीय और पायल ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गायन में वंदना पहले, आकांक्षा दूसरे और दीक्षा एवं कामिनी तीसरे स्थान पर रही। समूह नृत्य में बीए-1 ने प्रथम, बीसीए ने द्वितीय और बीकाॅम ने तृतीय स्थान पाया। समूह गान में रक्षा एंड पार्टी पहले और शबनम एंड पार्टी दूसरे स्थान पर रही।
इससे पहले प्राचार्य राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कालेज की विभिन्न उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। प्रोफेसर तिलकराज ने कार्यक्रम का संचालन किया।
समारोह में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पीटीए अध्यक्ष मिलाप चंद, सलाहकार विनोद कुमार, गोल्डी बन्याल, तरुण बन्याल, मुकेश बन्याल, राजकुमार, चंदन ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Bol Chaal Team

Recent Posts

पक्की सड़क पर अंधेरे में चला दी पोकलेन, ठेकेदार को नोटिस

धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…

10 hours ago

शातिरों ने एक ही रात दो गांवों में की चोरी, अधिकांश सीसीटीवी कैमरे थे खराब

सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…

10 hours ago

सीसीटीवी फुटेज से धरा मंदिरों में चोरी करने वाला युवक

सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…

11 hours ago

केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…

11 hours ago

ठियोग पानी आपूर्ति गड़बड़झाला, एफआईआर में नामजद होंगे निलंबित इंजीनियर, ठेकेदार

ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…

11 hours ago

बीड़ में शुरू होंगी पैराग्लाइडिंग की उड़ानें

बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…

1 day ago

This website uses cookies.