ठगी

मां को आईसीयू में बता लाखों के आभूषण के साथ दुल्हन रफूचक्कर

भोरंज/जाहू (हमीरपुर)। भोरंज में एक नई नवेली दुल्हन अपनी मां को आईसीयू में भर्ती होने का बहाना बनाकर लाखों के आभूषण के साथ रफूचक्कर हो गई। वहीं, शादी करवाने की एवज में शातिरों ने दूल्हे से डेढ़ लाख रुपये की अलग से ठगी की है।

इस संबंधी पीड़ित युवक की शिकायत पर भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना भोरंज के अंतर्गत गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक युवक से शादी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी हुई है। साथ ही युवक की दुल्हन लाखों के आभूषण लेकर भाग गई है। इस बाबत भोरंज थाने में जितेश शर्मा नामक युवक ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत के आधार पर भोरंज थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बताया कि बलदेव शर्मा निवासी सरकाघाट, जिला मंडी को शादी करवाने की एवज में एक लाख 50 हजार रुपये दिए थे। बलदेव शर्मा 13 दिसंबर, 2024 को बबीता पुत्री तेग बहादुर नामक युवती को लेकर भोरंज कोर्ट में शादी के लिए पहुंचे, लेकिन युवती के जन्म का कोई प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने कारण वकील की ओर से शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवा दी गई।
इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि युवती के जन्मप्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज जल्दी ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस पर शिकायतकर्ता ने परिजनों के समक्ष पूरे विधिविधान से अपने गांव के मंदिर में शादी की। शादी के बाद ठगी की नीयत से दुल्हन ने घर से आभूषण लेकर यह कहकर यमुनानगर जाने की जिद्द की कि उसकी मां बहुत बीमार है और आईसीयू में भर्ती है।

अस्पताल से पति को घर वापस भेजा, फिर नहीं उठाया फोन
18 दिसंबर को शिकायतकर्ता जब युवती के साथ यमुनानगर जगाधरी हरियाणा स्थित अस्पताल में पहुंचे, तो वहां पर उपस्थित महिला और अन्य एक लड़की जो शादी वाले दिन उसके साथ थी, ने बताया कि मां आईसीयू में है और मिलने नहीं दिया जाएगा। दुल्हन ने शिकायतकर्ता पति को आश्वासन दिया कि वह दो दिन के बाद वापस आ जाएगी और उन्हें वापस घर भेज दिया। उसके बाद लड़की ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। शादी करवाने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले से कन्नी काटना शुरु कर दिया और शिकायतकर्ता के गहनों, पैसों को वापस करने से भी मना कर दिया।
कोट

शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रशात सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले से संबधित हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शीघ्र ही ठगों को पकड़ लिया जाएगा।
-भगत सिंह, एसपी हमीरपुर

Advertisement

Aman Kanish

Recent Posts

पक्की सड़क पर अंधेरे में चला दी पोकलेन, ठेकेदार को नोटिस

धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…

7 hours ago

शातिरों ने एक ही रात दो गांवों में की चोरी, अधिकांश सीसीटीवी कैमरे थे खराब

सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…

7 hours ago

सीसीटीवी फुटेज से धरा मंदिरों में चोरी करने वाला युवक

सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…

7 hours ago

केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…

8 hours ago

ठियोग पानी आपूर्ति गड़बड़झाला, एफआईआर में नामजद होंगे निलंबित इंजीनियर, ठेकेदार

ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…

8 hours ago

बीड़ में शुरू होंगी पैराग्लाइडिंग की उड़ानें

बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…

1 day ago

This website uses cookies.