भोरंज/जाहू (हमीरपुर)। भोरंज में एक नई नवेली दुल्हन अपनी मां को आईसीयू में भर्ती होने का बहाना बनाकर लाखों के आभूषण के साथ रफूचक्कर हो गई। वहीं, शादी करवाने की एवज में शातिरों ने दूल्हे से डेढ़ लाख रुपये की अलग से ठगी की है।
इस संबंधी पीड़ित युवक की शिकायत पर भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना भोरंज के अंतर्गत गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक युवक से शादी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी हुई है। साथ ही युवक की दुल्हन लाखों के आभूषण लेकर भाग गई है। इस बाबत भोरंज थाने में जितेश शर्मा नामक युवक ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर भोरंज थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बताया कि बलदेव शर्मा निवासी सरकाघाट, जिला मंडी को शादी करवाने की एवज में एक लाख 50 हजार रुपये दिए थे। बलदेव शर्मा 13 दिसंबर, 2024 को बबीता पुत्री तेग बहादुर नामक युवती को लेकर भोरंज कोर्ट में शादी के लिए पहुंचे, लेकिन युवती के जन्म का कोई प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने कारण वकील की ओर से शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवा दी गई।
इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि युवती के जन्मप्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज जल्दी ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस पर शिकायतकर्ता ने परिजनों के समक्ष पूरे विधिविधान से अपने गांव के मंदिर में शादी की। शादी के बाद ठगी की नीयत से दुल्हन ने घर से आभूषण लेकर यह कहकर यमुनानगर जाने की जिद्द की कि उसकी मां बहुत बीमार है और आईसीयू में भर्ती है।
अस्पताल से पति को घर वापस भेजा, फिर नहीं उठाया फोन
18 दिसंबर को शिकायतकर्ता जब युवती के साथ यमुनानगर जगाधरी हरियाणा स्थित अस्पताल में पहुंचे, तो वहां पर उपस्थित महिला और अन्य एक लड़की जो शादी वाले दिन उसके साथ थी, ने बताया कि मां आईसीयू में है और मिलने नहीं दिया जाएगा। दुल्हन ने शिकायतकर्ता पति को आश्वासन दिया कि वह दो दिन के बाद वापस आ जाएगी और उन्हें वापस घर भेज दिया। उसके बाद लड़की ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। शादी करवाने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले से कन्नी काटना शुरु कर दिया और शिकायतकर्ता के गहनों, पैसों को वापस करने से भी मना कर दिया।
कोट
शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रशात सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले से संबधित हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शीघ्र ही ठगों को पकड़ लिया जाएगा।
-भगत सिंह, एसपी हमीरपुर