मैहतपुर (ऊना)। कोरियोग्राफर फराह खान द्वारा होली पर्व को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रदेश ब्राह्मण सभा ने कड़ा एतराज जताया है। सभा ने फराह खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सभा के संरक्षक पंडित शिवकिशोर वासुदेव, प्रदेश महासचिव पंडित एसआर अवस्थी, वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा, युवा ब्राह्मण सभा अध्यक्ष चंदन शर्मा, महिला विंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा, शिवसेना के प्रांतीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ, उपाध्यक्ष हरीश अटवाल, जिला संयोजक राजीव मेनन सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बयान की निंदा की है।
सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि फराह खान होली के पवित्र पर्व के इतिहास को नहीं जानती हैं। सिर्फ प्रचार और पैसे के लिए इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि होली भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय पर्व है, जिसे बृज में धूमधाम से मनाया जाता है। यह अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है और देशभर में उमंग व उत्साह के साथ मनाया जाता है।
शिवसेना नेता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि यदि फराह खान में हिम्मत है तो वे अन्य धर्मों के त्योहारों पर इस प्रकार की टिप्पणी करके दिखाएं। उन्होंने टीवी रियलिटी शो के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि यदि फरहा खान ने बिना शर्त माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंडित शशिपाल डोगरा सहित अन्य विद्वानों ने भी फराह खान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।


Add a comment