18 अक्टूबर बुधवार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी में ब्लॉक स्तर के बाल विज्ञान मेले का शुभारम्भ किया गया , कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर बड़सर से विधायक इंदरदत्त लखनपाल ने शिरकत की, वहीं इसके आलावा बणी पंचायत के प्रधान शैलज़ा बन्याल भी मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक इंदरदत्त लखनपाल ने स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गए साइंस मॉडल की प्रदर्शनी देखी, तत पश्चात स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, आपको बता दें की ये बाल विज्ञान मेला 3 दिन चलेगा, और इस विज्ञान मेले में 87 निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 570 छात्र भाग ले रहे हैँ! और तीन दिन तक चलने वाले इस बाल विज्ञान मेले में छात्र साइंस एक्टिविटी कार्नर, मैथ ओलीम्पीयाड, साइंस मॉडल, और साइंस क्विज में भाग लेंगे, विभिन्न स्कूलों से आये छात्र इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद जो अव्वल आएंगे वह इसके बाद जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिये आगे चयनित किये जायेंगे, हालांकि आज कार्यक्रम कुछ देरी से शुरू होने के कारण अधिकतर प्रतियोगिताएं कल करवाई जाएंगी!
इस विषय में बात करते हुए विज्ञान मेलों के जिला पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि इस वर्ष जो राज्य स्तर का विज्ञानं मेला होगा, वो NIT हमीरपुर में आयोजित किया जायेगा, और 5 ब्लॉकों में अब बड़सर के आयोजन के बाद जिला स्तर की प्रतियोगिता होगी, और जो इनमें चयनित होंगे वह राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो की इस बार हमीरपुर में आयोजित की जा रही है!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.