
उपमंडल मुख्यालय बड़सर में लगातार बिजली के लग रहे कटों से लोग परेशान, आपको बता दें की बड़सर विधानसभा के मुख्यालय में आजकल बिना नोटिस के बिजली कट लगाए जा रहे हैँ! तड़के ही बिजली का कट लग जाता है, और कई बार तो यें 2 से 3 घंटे तक का भी होता है, जिस कारण सुबह सुबह लोगों को काफ़ी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!



सर्दियों के मौसम में सुबह के समय काफ़ी ठंड होती है, ऐसे में लोग हीटर व गर्म पानी का इस्तेमाल अपने रोजाना के काम करने के लिये करते हैँ, लेकिन सुबह ही कट लगने से आजकल मुख्यालय की रिहाईश कई बार बिना नहाये ही अपने काम पर जाने को मजबूर है!
सुबह के समय स्कूली बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, दुकानदार व अन्य लोग 9 बजे से पहले तैयार होते हैँ, लेकिन बिजली कटों से उन्हें विभिन्न समस्याएं आ रही हैँ, मैहरे एक कस्बा है, और यहां पर काफ़ी संख्या में किरायेदार रहते हैँ, जिनके पास चूल्हे या सोलर हीटर का प्रबंध नहीं होता है
अधिकतर संख्या में लोग पानी गर्म करने के लिये बिजली से चलने वाले उपकरणों का ही प्रयोग करते हैँ, लेकिन बिजली कट के कारण वह इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैँ! स्थानीय लोगों से बात करने पर उनका कहना है की रोज रोज बिना बताये कट लगने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है, वहीं काम करने में भी देरी हो रही है! ठंड के समय में इस तरह के बिजली कट अपने आप में ही चिंता का विषय है!
गृहनी *जगजीत कौर* का कहना है की हम अब बुजुर्ग हो चुके हैँ, और सुबह के समय ठंड से बचने के लिये हीटर या ब्लोर का प्रयोग करना पड़ता है, लेकिन बिजली कटों के कारण ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं रह जाता!
गृहणी *पुष्प डोगरा* का कहना है की सुबह के समय स्कूल जाने के लिये बच्चों को तैयार करना होता है, वहीं कपड़े धोने प्लीज, बर्तन धोने से लेकर नहाने तक के लिये ठंड के मौसम में गर्म पानी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन लगातार लग रहे बिजली कटों के कारण सुबह काम करने में देरी हो रही है!

व्यापारी *सुरिंदर कुमार* का कहना है की करीब एक हफ्ते से लगातार बिजली कट की समस्या आ रही है, सुबह ही लाइट जाने से हमें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! दुकान पर और घर दोनों जगह आजकल लाइट चली जाती है! लेकिन विभाग को इसकी कोई सुध नहीं है!
वार्ड नंबर 5 की सदस्य *लता कुमारी* का कहना है की सुबह सुबह बिजली कट लगने से उन्हें काफी लोगों के फ़ोन आते हैँ की लाइट कट को लेकर कुछ करें, बिना सूचना दिए रोजाना कट लग रहे हैँ, वो भी सुबह के समय, जिससे हमें इफी दिक्क़तों का समाना करना पड़ रहा है, विभाग को इस समस्या पर काम करने की जरूरत है, ताकि बिजली कटों से लोगों को छुटकारा मिल सके!
बिजली विभाग बड़सर के अधिशाषी अभियंता सुनील भाटिया ने बताया की आज ट्रांसफार्मर में परेशानी के कारण समस्या उतपन्न हुई थी , ट्रांसफार्मर में मौजूद केबल बक्सा में ब्लास्ट की वजह से समस्या उतपन्न हुई थी, रोजाना कोई कट नहीं लगते हैँ, केवल आज परेशानी आयी थी, जिसे सुलझा लिया गया है! वहीं लोगों को निर्बाधित रूप से बिजली की आपूर्ती की जा रही है!