![IMG 20241225 WA0006](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241225-WA0006.jpg.webp)
बड़सर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के मदयनजर आज pwd रेस्ट हाउस मैहरे में कांग्रेस प्रभारी प्रभाकर झा ने जानी कोंग्रेसियों की राय, आपको बता दें की बड़सर पहुंचते ही प्रभारी का स्वागत कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया द्वारा किया गया, इस मौके पर वर्तमान कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा के साथ अन्य कोंग्रेसी भी मौजूद रहे, दोपहर करीब 12.30 बजे से यें प्रक्रिया शुरू की गयी, और शाम के करीब 7 बजे तक एक एक कर सभी कोंग्रेसियों की राय जानी गयी, अब प्रभारी द्वारा ये रिपोर्ट कांग्रेस हाई कमान को दी जाएगी, जिदके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी, सूत्रों के मुताबिक अगले माह तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बड़सर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी!