बड़सर मदन शर्मा,25 नवम्बर।। हमीरपुर जिला के बड़सर उप मंडल की जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने बड़सर में नगर पंचायत बनाए जाने की मंजूरी देकर नगर वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। इस मांग के पूरा होने से लोगों में खुशी का माहौल है।बड़सर को नगर पंचायत बनाए जाने की नोटिफिकेशन भी 23 नवम्बर 2024 को जारी करके बड़सर को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

बड़सर नगर पंचायत बनने से नगर पंचायत के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, गंदे पानी की नालियों की निकासी की व्यवस्था, सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था और नगर का सुचारू ढंग से विकास होना निश्चित है।नोटिफिकेशन के अनुसार बड़सर, बलियाह,बणी व विरसवीं पटवार सर्कल के क्षेत्र गांव बड़सर, घुमारवीं,कौआ, बणी,तुखाणी, भकरेडी,जठुंडा खास, बणी खास,सेरी,कुठेड़ा,कैरवी, चंबयोला,तुखानी,मंगरोली, थाना नगर पंचायत में शामिल किए गए। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में से अगर किसी को आपत्ति है तो वे इस नोटिफिकेशन क जारी होने के दो सप्ताह के अंदर अपन ने आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।