झाड़माजरी के अलंबिक चौक के समीप एक बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे की तार निकाली और उसके बाद एटीएम तोड़ने का प्रयास किया
मानपुरा (बस्सी): झाड़माजरी के अलंबिक चौक के समीप एक बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे की तार निकाली और उसके बाद एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। बता दें कि इससे पहले अक्तूबर माह में भी बद्दी में ट्रक यूनियन के समीप शातिर एटीएम तोड़ कर लाखों रुपए ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, लेकिन अभी तक कैश बरामद नहीं कर पाई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को करीब एक बजे चोरों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की तार निकाली और उसके बाद 2 नकाबपोश एटीएम में घुसे और उसके बाद एटीएम की सेफ के ऊपर लगे कवर को हटाने का प्रयास किया गया।
एटीएम की देखरेख करने वाले बैंक कर्मचारी गणेशी राम ने बताया कि नकाबपोश 2 लोगों ने एटीएम को जड़ से उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच किसी के आने से वे वहां से भाग गए। एटीएम में लाखों रुपए कैश था। मंगलवार को बैंक की ओर से एटीएम की रिपेयर की गई। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को किसी ने शिकायत नहीं दी है, परंतु पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।