नेरवा काॅलेज में खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम
सौ मीटर दौड़ अंशु और दो सौ मीटर दौड़ में बंटी प्रथम
नेरवा (रोहड़ू) । राजकीय महाविद्यालय नेरवा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक व एथलेटिक मीट आयोजन समिति के संयोजक प्रो. बलवीर सागर ने किया। नेरवा महाविद्यालय के प्राचार्य और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरबंस लाल शर्मा ने छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक रहने और नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें हाई जंप के छात्र वर्ग में अंशु और छात्रा वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी छलांग में रोहित और काजल ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अजय, बंटी और साहिल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में काजल ने पहला स्थान हासिल किया और तनुजा द्वितीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में बंटी और छात्रा वर्ग में तनुजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में चमन ने छात्र वर्ग में और तनुजा ने छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस के छात्र वर्ग में अजय, अर्जुन, अंशु और कनिष्क की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की रिले रेस तनुजा, परीक्षा, काजल और अंजना की टीम विजेता रही। शॉर्ट पुट में अक्षय और काजल ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेलों के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास भी करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Add a comment