आज दिनांक 13-12-2024 को रा. मा. विद्यालय भरेडी में वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया! कार्यक्रम के मुख्यतिथि जगन नाथ शर्मा ने बच्चोँ द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रस्तुतियों को देखा! कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्य अध्यापक संजीव शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर, सभी को विद्यालय में चल रही गतिविधियों से अवगत करवाया! छात्रों का कहना है की स्कूल में पहली बार एनुअल डे मनाया गया, वही स्कूल में पढ़ रहे 20 छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किये! इस मौके पर पंचायत प्रधान चतर सिंह, अरुण कुमार शर्मा, अंजू सोनी, आदि ने कार्यक्रम करवाने में सहयोग किया, और एक सफल कार्यक्रम भी आयोजित किया, वहीं अंत में मेधावी छात्रों को इनाम भी भेंट किया गया!


Add a comment