
आज सुरेश कुमार विधायक भोरंज के साथ सुभाष ढटवालिया कांग्रेस नेता सहित राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्यारह ग्रां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।औऱ विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

रा.व.मा.पाठशाला गयारा ग्राँ में मनाया गया वार्षिक पारितोषक समारोह, पूरी खबर
इस मौके पर स्कूल प्रसासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में इकीस हज़ार रुपये का चैक मुख्यातिथि के माध्यम से दिया।आज के इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल पवन भारद्वाज,एस डी एम झंडूता योगराज,पवन कालिया,संजय लखनपाल, कमल पठानियाँ,राजेश बन्याल,राजीव मैहर, डैनीजसवाल,नरेश लखनपाल,संजीव कुमार भालत,सुशील कुमार,प्रधान किशोरी लाल,सुसील खरियाल,रूबल ठाकुर,नरेष चौधरी,पवन शर्मा, सतीश भाटिया,प्रकाश चंद,कुलवंत चंदेल, कैप्टन केबल कृष्ण शर्मा, केबल कृष्ण रामदास, श्रीमती आदर्शबला,हँसहराज, एवम दीपक शर्मा,पूर्व प्रधान रमेश चन्द्र भी उपस्थित रहे।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया औऱ अच्छी प्रस्तुति प्रस्तुत की।।