हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने कार चालक को लूट लिया। अनजान व्यक्ति ने चालक को खाने के लिए नमकीन दी जिसके बाद चालक बेहोश हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत एक व्यक्ति से लिफ्ट लेने के बाद उसे बेहोश कर लूटपाट का मामला सामने आया है। लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को नमकीन खिलाकर बेहोश किया, जिसके बाद लूटपाट कर उसे दुकान के पीछे फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव निवासी अमरपुर तहसील घुमारवीं ने बताया कि 26 दिसंबर को वह अमरपुर से घुमारवीं अपने क्वार्टर आ रहा था। भगेड़ से झंडूता की ओर थोड़ा सा आगे पहुंचा तो एक अनजान व्यक्ति ने उसकी गाड़ी को रोका और लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने के बाद उस व्यक्ति ने उसे नमकीन खाने को दी। नमकीन खाते ही वह बेहोश होने लगा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने गाड़ी साइड में लगाई और बेहोश हो गया। उसके बाद इसे कुछ भी पता नहीं चला। जब सुबह आंख खुली तो इसने अपने आप को एक दुकान के पीछे पाया। दुकानदार ने जब गेट खोला तो मुझे पता चला। शरीर पर केवल एक कपड़ा था। उसने दुकानदार से पूछा कि वह कहां हैं। जो कपड़े पहने थे, पर्स, मोबाइल फोन, कुछ दस्तावेज गायब थे। गाड़ी भी वहां मौजूद नहीं थी।
अगले दिन इसे स्थानीय लोगों से पता चला कि गाड़ी मझासु के पास ढाबे पर खड़ी है। जब वहां जाकर गाड़ी को जांचा तो गाड़ी के कागज व अन्य सामान गायब था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता, जिसने इससे लिफ्ट ली थी। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.