ऊना। शहर में 26 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि कार्यक्रम में गायक फिरोज खान को बुलाने का विवाद बुधवार को शांत हो गया। एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक बुलाई गई। जिसमें हिंदू संगठन पदाधिकारी और आयोजक कमेटी शामिल हुए।
करीब एक घंटा चली चर्चा में आयोजक कमेटी ने कहा कि कार्यक्रम में केवल भगवान शिव के भजनों का गुणगान होगा। कोई अन्य धार्मिक गायन नहीं होगा। कमेटी ने कहा कि इतने कम समय में कोई भी गायक बुक नहीं होगा। इसलिए जिस गायक की बुकिंग है, उसे ही आने दिया जाए। भविष्य में इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस पर हिंदू संगठनों ने भी सहमति जताई। ध्यान रहे कि हिंदू संगठनों ने तर्क था कि हिमाचली और अन्य राज्यों के हिंदू कलाकारों को नजरअंदाज किया गया है। इन्हें बुलाना हिंदू धर्म का अपमान है।
हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों में केवल हिंदू गायकों को ही बुलाया जाना चाहिए। बता दें कि किला बाबा बेदी साहिब में शिव महिमा क्लब चौरासी पौड़ियां वाला मंदिर की ओर से महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम रखा गया है। इसमें 27 फरवरी को पंजाबी गायक फिरोज खान की प्रस्तुति प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के पोस्टर और होर्डिंग्स शहरभर में लगाए गए हैं, जिस पर हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। हिंदू एकता मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और परशुराम युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल था। हालांकि बुधवार को एसडीएम ऊना से बैठक के बाद मामला शांत हुआ।


Add a comment