करसोग (मंडी)। उपमंडल करसोग के ग्वालपुर के जंगल में भड़की आग ने पांच परिवारों को बेघर कर दिया। आग की चपेट में आकर पांच परिवारों के दो स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गए। दमकल, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन तेज लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते मकान राख के ढेर में तबदील हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर ग्वालपुर के जंगल में अचानक आग लग गई। देर शाम तक आग ने भयानक रूप ले लिया। तेज हवा चलने के कारण आग रिहायशी इलाके तक पहुंच गई। इस दौरान दो स्लेटपोश मकान आग की चपेट में आ गए। दमकल, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
देखते ही देखते 15 कमरों वाले दो मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में रमेश कुमार पुत्र जय राम व कीमत राम पुत्र जय राम, शेर सिंह पुत्र प्रेम दास भगत राम पुत्र प्रेम दास, ओम कृष्ण पुत्र महेंद्र सिंह के परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक घटना में 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तिरपाल, खाद्य सामग्री, कंबल के साथ ही पांच-पांच हजार रुपये की नकद सहायता प्रदान की।
तहसीलदार ने कहा कि ग्वालपुर के जंगल में भड़की आग की चपेट में आने से दो स्लेटपोश मकान जले हैं। प्रशासन की तरफ पीड़ित परिवारों फौरी राहत प्रदान की गई है। जल्द ही अन्य नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।


Add a comment