धर्मशाला। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को धर्मशाला स्थित खेल परिसर में इंडोर स्टेडियम को किराये पर देना महंगा पड़ गया। छह दिन के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय को भारोत्तोलन प्रतियोगिता के आयोजन पर किराया 30 हजार रुपये देना होगा।
लेकिन, परिसर की टाइलें टूटने से नुकसान दोगुना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार परिसर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की मेजबानी में हुई अखिल भारतीय इंटर जोन भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए बनाए एरिया में लापरवाही के चलते कई टाइलें टूट गईं। पिछले वर्ष में भी केंद्रीय विवि की ओर से इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भी इंडोर एंट्री गेट के साथ एरिया को अभ्यास क्षेत्र बनाया था।
तब भी यहां का फर्श उखड़ गया था। बाद में सीयू ने फर्श की मरम्मत के लिए 67 हजार रुपये की राशि जमा करवाई थी। इस बार भी वैसा ही हुआ है। अब फिर से खेल अधिकारी ने केेंद्रीय विश्वविद्यालय को फर्श की मरम्मत के लिए पत्र भेजा जाएगा।
जिला खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अनुमति पत्र में लिखकर दिया था कि अगर आयोजन के दौरान कोई तोड़-फोड़ या नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। केंद्रीय विवि को फर्श की मरम्मत करने के लिए एक या दो दिन में पत्र भेजा जाएगा।
साथ ही मरम्मत के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। ताकि आगे होने वाले आयोजनों में किसी प्रकार की समस्या न हो।


Add a comment