चंबा। गुरु रविदास गुरुद्वारा लकड़ोलू मैहला में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी के 648वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार और गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की महिमा का गुणगान किया और सत्संग में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः आसा दी वार से हुई। इसके बाद गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती और अरदास से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान भाई कमलदीप सिंह-तनप्रीत सिंह (चंबा), भाई रोहित कुमार (मैहला), भाई कुलबीर सिंह, भाई सुनील कुमार, भाई सतपाल पिंकी और रागी जत्था (गैहरा) ने गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान किया। श्रद्धालुओं ने ‘कह रविदास आस लग जीवो’, ‘माधो सतसंगत शरण तुम्हारी’, ‘हर के नाम बिन झूठे सगल पसारे’ जैसे शब्दों को सुनकर सतगुरु की भक्ति में लीन हो गए।
गुरु रविदास सभा लकड़ोलू मैहला के प्रधान व कार्यकारिणी सदस्यों ने विशेष अतिथियों को शिरोपा और संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का बैज पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज, बीडीसी सूरज, मैहला के पूर्व प्रधान उमेश ठाकुर और गुरु रविदास सभा मैहला के प्रधान इंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Add a comment