धर्मशाला। धर्मशाला विकास खंड की ग्राम पंचायत पंतेहड़ पासू के वार्ड नंबर-4 को चार साल बाद पुल की सुविधा मिली है। लोक निर्माण विभाग ने मांझी खड्ड पर 90 फीट लंबा एसएसआर स्टैंडर्ड वाइड बैली ब्रिज स्थापित कर दिया है। इस कार्य को विभाग की मैकेनिकल डिवीजन धर्मशाला की टीम ने अंजाम दिया। एसएसआर स्टैंडर्ड वाइड बैली ब्रिज एक मजबूत और टिकाऊ अस्थायी या स्थायी पुल प्रणाली है।
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में भारी बाढ़ के कारण ग्राम पंचायत पासू को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला पुल बह गया था। इसके बाद ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए करीब 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था। खासकर बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती थी। मांझी खड्ड के उफान पर होने से पैदल चलने वाले लोगों, खासकर बुजुर्गों और दिव्यांगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
इस पुल के निर्माण के लिए पहले भाजपा और फिर कांग्रेस सरकार में शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया। मगर कार्य पूरा होने में चार साल का लंबा समय लग गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बारिश के बाद कई बार अस्थायी पुल बनाकर आवागमन की व्यवस्था की।
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि मांझी खड्ड पर 90 फीट लंबा सिंगल रॉ सिंगल लेयर रेनफोर्स्ड (एसएसआर) स्टैंडर्ड वाइड बैली ब्रिज शनिवार दोपहर 2:30 बजे स्थापित कर दिया गया। मैकेनिकल विंग ने इस पुल को लगाने में एक सप्ताह का समय लिया, जबकि शेष कार्य को सिविल विंग जल्द पूरा कर पुल को पूरी तरह चालू कर देगा।
Add a comment