डीसी ऊना बोले- मई में पूर्ण होगा आर्थिक जनगणना सर्वेक्षण का कार्य
ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि आर्थिक जनगणना हर पांच वर्षों के उपरांत होती है। आर्थिक जनगणना के दौरान एक आशा वर्कर को तीन गणना ब्लॉक दिए जाएंगे। इसमें 150 से 180 घर शामिल रहेंगे। उपायुक्त ने वीरवार को जिले में 8वीं आर्थिक जनगणना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने सांख्यिकी और संबंधित अधिकारियों के साथ आर्थिक जनगणना को सरल और बेहतर तरीके से समयबद्ध तरीके से करने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बताया कि ऊना जिला में वर्ष 2025-26 की आर्थिक जनगणना का सर्वेक्षण कार्य मई में पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, पटवारियों, पंचायत सचिवों सहित संबंधित कर्मचारियों को जनगणना के विभिन्न पहलुओं पर मास्टर ट्रेनरों के जरिये प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व, स्वास्थ्य, डीआरडीए, पंचायती राज, उद्योग और आईसीडीएस विभाग आर्थिक जनगणना में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों की नियुक्त सुनिश्चित बनाएंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने आर्थिक जनगणना एप और नेटवर्किंग से संबंधित कार्यों के सुचारु संचालन को लेकर राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ऊना को निर्देश दिए ताकि सुगम और सुचारु सर्वेक्षण किया जा सके। इस मौके पर पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कुमार, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार, बीडीओ केएल वर्मा, जिला सांख्यिकी कार्यालय ऊना से अनुसंधान अधिकारी हरमिंदर सिंह, सहायक अनुसंधान अधिकारी जय दयाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Add a comment