Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

शातिरों ने घर के मंदिर में 500 रुपये चढ़ाकर लाखों के गहने-नकदी चुराई

Bugdhasara Ka Nanava Gava Ma Haii Cara Ma Taugdha Ka Tharana Ghara Para Bkhara Samana Sarata Vabhaga 0d9f3a3fc2ba899335c37eedccdd7fe2Bugdhasara Ka Nanava Gava Ma Haii Cara Ma Taugdha Ka Tharana Ghara Para Bkhara Samana Sarata Vabhaga 0d9f3a3fc2ba899335c37eedccdd7fe2

बड़सर(हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ननावां गांव में महाकुंभ में गए परिवार के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। इस दौरान चोरों ने घर में बने मंदिर में 500 रुपये चढ़ाकर लाखों के गहने और नकदी चुरा ली।

वहीं, आस-पड़ोस के लोगों को चोरी का शक न हो, इसके लिए शातिरों ने एक नया ताला घर के मुख्य गेट पर भी लगा दिया। चोरी का खुलासा तब हुआ, जब परिवार महाकुंभ से एक सप्ताह बाद घर लौटा। घर से शातिरों ने लाखों के गहने और नकदी चुराई है। परिवार का दावा है कि घर में 60 तोले सोने के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी रखी थी, जो कि चोरी हो गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने मौके का निरीक्षण किया है।

शिकायतकर्ता संतोष सिंह निवासी ननावां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 31 जनवरी को उनका पूरा परिवार प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान के लिए गया हुआ था। बुधवार देर रात जब वह घर पहुंचे, तो घर के मुख्य गेट पर ताला बदला हुआ था। जब वह दूसरे गेट से अंदर पहुंचे तो घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला। घर में रखे हुए लाखों रुपये के गहने और शगुन के लिफाफे और नकदी गायब मिली। उन्होंने पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने कहा कि चोरी के दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। संतोष ने कहा कि चोरों ने गेट का ताला काटकर घर में प्रवेश किया है। चोरी के दौरान कपड़ों के बीच रखी हुई 12 हजार रुपये की नकदी बच गई, लेकिन लाखों रुपये का सामान गायब है। चोरों ने घर के मंदिर में 500 रुपये चढ़ाए हैं और मुख्य गेट पर नया ताला लगा दिया है।
वहीं, चोरी के मामले में जुटी पुलिस टीम ने जांच के दौरान कनोह गांव में हुई चोरी के एक सामान सबूत जुटाए हैं। चोरी करने आए हुए गिरोह ने कनोह गांव की भांति ही ननवां गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

एक ही तरीके से हो रही चोरियां
बड़सर में 31 जनवरी की रात को कनोह गांव में भी एक साथ चार घरों में चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें भी घटना के दौरान तीन परिवार घर से बाहर थे। दोनों चोरी की वारदातों में एक पैट्रन पुलिस जांच में सामने आया है।

दो माह में बड़सर में 50 चोरियां
उपमंडल बड़सर में बीते दो माह में छोटी से बड़ी चोरियों के 50 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन एक भी मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। दुकानों से नकदी, मंदिर में चोरी और रिहायशी क्षेत्रों से लाखों रुपये की चोरियां हुई हैं।

Advertisement

ननावां गांव में चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। चोरी किए सामान और गहनों की सही कीमत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-लालमन शर्मा, डीएसपी, बड़सर

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement