![Images 28](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2025/01/images-28.jpeg.webp)
उपमंडल बड़सर मुख्यालय में स्थित वेटनरी अस्पताल में आजतक टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है! वर्तमान समय में स्टाफ की. कमी से जूँझ रहे इस पशु चिक्तिस्क अस्पताल में कोई लैब तकनीशयन मौजूद नहीं है, बड़सर क्षेत्र के साथ लगते ऊना क्जिला के भी कुछ गाँवों यहाँ पशुओं के इलाज़ के लिये पहुंचते हैँ, लेकिन आजतक उन्हें टेस्ट की सुविधा इस अस्पताल में नहीं मिल पायी है! रोजाना इस अस्पताल में करीब 10 से 12 पशुओं की ओपीडी होती है, ऐसे में कई बार खून जाँच की आवश्यकता भी पड़ती है, लेकिन टेस्ट की सुविधा न होने से लोगों को पालमपुर का रुख करना पड़ता है, वहीं कुत्तों से जुड़े कुछ टेस्ट इंसानी लैब में करवाए जाते हैँ! अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दें की आज से कुछ वर्ष पहले अस्पताल में टेस्ट करने के लिये कुछ उपकरण आये थे, लेकिन आजतक इनका एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया जा सका है!