Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

सात साल की कड़ी मेहनत के बाद शिमला ग्रामीण की जनोल पंचायत के उमेश ने एचएएस में किया टॉप

Has Result 9bbf3af4fd1b478eb6fd179db7e5820cHas Result 9bbf3af4fd1b478eb6fd179db7e5820c

विकास खंड टूटु शिमला की जनोल पंचायत के उमेश शर्मा ने सात साल की कड़ी मेहनत के बाद अपने सपने को साकार कर, प्रदेश सहित शिमला ग्रामीण के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।


राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया है। विकास खंड टूटु शिमला की जनोल पंचायत के उमेश शर्मा ने सात साल की कड़ी मेहनत के बाद अपने सपने को साकार कर, प्रदेश सहित शिमला ग्रामीण के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। उमेश ने एचएएस परीक्षा में टॉप किया है। ग्रामीण परिवेश से पले बड़े उमेश ने युवाओं को संदेश दिया कि अपने जीवन का लक्ष्य तय कर निरंतर उसे पाने के लिए मेहनत जारी रखें, किसी भी सूरत में अपना हौसला कम न होने दें, एक दिन मुकाम जरूर हासिल होगा।

सरकारी स्कूल से की आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई
सरकारी स्कूल कायना से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उमेश ने नाैवीं और दसवीं यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल समरहिल से पूरी की। इसके बाद डीएवी लक्कड़ बाजार से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद बद्दी यूनिवर्सिटी जिला सोलन से मैकेनिकल में बीटेक की पढ़ाई की। इसके बाद 2016 में छह माह तक बंगलूरू में निजी क्षेत्र में बद्दी में पढ़ाई करने के बाद उमेश ने प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देते हुए नाैकरी को छोड़ दी। 2019 में हिमाचल एलाइड सर्विसेज की परीक्षा पास की और आबकारी एवं कराधान विभाग में इंस्पेक्टर बने।

चार से पांच घंटे करते थे पढ़ाई
इसी दौरान उन्होंने एचएएस की लिखित परीक्षा पास की, लेकिन साक्षात्कार में उर्तीण नहीं हो पाए । उमेश ने बताया कि उन्होंने हौसला कम नहीं होने दिया, एचएएस की परीक्षा की तैयारी जारी रखी। विभाग में इंस्पेक्टर पद पर सेवाएं देने के साथ मेहनत जारी रखी, रूटीन में चार से पांच घंटे पढ़ाई को निकालते रहे। उमेश ने बताया कि उन्होंने महज छह माह के लिए चंड़ीगढ़ से कोचिंग ली और परीक्षा की तैयारी करते रहे। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त पिता दिवाकर दत्त शर्मा और गृहिणी माता मीरा शर्मा ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, हर कदम पर सहयोग और प्रोत्साहित किया।

छोटे से गांव से निकले उमेश की हर तरफ चरचा
उन्हीं के आशीर्वाद से ये मुकाम हासिल कर पाया। छोटे से गांव से पढ़कर निकले उमेश की इस सफलता की हर तरफ चरचा है। उन्हें और परिवार को लगातार बधाई के संदेश आ रहे है। पिता ने कहा कि बेटे ने मन लगाकर मेहनत की और कभी हार नहीं मानी, यही वजह है कि आज उसने जो चाहा वो उसे मिला। उमेश के रिश्तेदार और पूर्व में चायली वार्ड से जिला परिषद सदस्य रहे राजेश शर्मा ने बताया कि उमेश ने अपने परिवार का ही नहीं समूचे शिमला ग्रामीण की जनता का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने उमेश को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके भावी जीवन को शुभाकमनाएं दीं।

Advertisement

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement