भोरंज(हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के अंतर्गत कानूनगो सर्कल भवन की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि जर्जर भवन की छत्त पर पेड़ उगे हुए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी भवन की मरम्मत नहीं करवा रहे।
25 वर्ष पूर्व बने भवन की मरम्मत समय पर न होने से भवन के गिरने का खतरा बना हुआ है। भवन रहने के लायक भी नहीं है। वर्षों पूर्व भवन में लगे दरवाजे गल चुके हैं और भवन के अंदर पलास्टर उखड़ चुका है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
स्थानीय लोगों राकेश कुमार, विजय चंदेल, रूपा देवी, चमन लाल आदि ने कहा कि कानूनगो सर्कल भवन का निर्माण कार्य 25 वर्ष पूर्व हुआ है। निर्माण कार्य होने के बाद आज दिन तक भवन की मरम्मत नहीं हुई है। ऐसे में कानूनगो का कार्यालय होते हुए भी भोरंज सर्कल के कानूनगो बेघर हैं और पटवार खानों में बैठकर अपना कार्य कर रहे हैं। भवन की हालत इतनी जर्जर है कि कभी भी गिर सकता है। उन्होंने प्रशासन से मरम्मत करवाने की मांग की है।
भवन को डिस्मेंटल करने की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
डॉ. आशीष शर्मा, तहसीलदार, भोरंज
![Khasatahal Bharaja Kananaga Sarakal Ka Bhavana Savatha 62fa7731d5d9d71423e21d8a7e616d24](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/khasatahal-bharaja-kananaga-sarakal-ka-bhavana-savatha_62fa7731d5d9d71423e21d8a7e616d24-332x149.jpeg.webp)
![Khasatahal Bharaja Kananaga Sarakal Ka Bhavana Savatha 62fa7731d5d9d71423e21d8a7e616d24](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/khasatahal-bharaja-kananaga-sarakal-ka-bhavana-savatha_62fa7731d5d9d71423e21d8a7e616d24.jpeg.webp)
Add a comment