Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

ईडी कार्यालय में सीबीआई का छापा: रिश्वत के आरोपी डिप्टी डायरेक्टर और बिचौलिया फरार

Shamal Ma Iida Thafatara Ka Bhara Sabaaii Ka Tama Ka Vahana 09007dbef1708a6977fa2bff27b2bc6cShamal Ma Iida Thafatara Ka Bhara Sabaaii Ka Tama Ka Vahana 09007dbef1708a6977fa2bff27b2bc6c


Himachal CBI Raid: सीबीआई चंडीगढ़ की टीम द्वारा रिश्वत के आरोपी ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के शिमला स्थित आवास पर भी रेड की गई है। आरोप है कि मामले को निपटाने की एवज में डिप्टी डायरेक्टर की ओर से बिचौलिए के जरिये लाखों रुपये मांगे थे।


भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स स्थित ईडी के कार्यालय में छापा मारा। सीबीआई की दबिश से पहले ही रिश्वत का आरोपी ईडी का डिप्टी डायरेक्टर एक बिचौलिए के साथ फरार हो गया। डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय को घंटों खंगालने के बाद सीबीआई ने कई फाइलें और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध वसूली की रकम भी साथ ले गए हैं।

आरोपियों की तलाश में सीबीआई की टीमें अब जगह-जगह दबिश दे रही हैं। डिप्टी डायरेक्टर के शिमला स्थित आवास पर भी रेड की गई है। मंगलवार देर शाम तक सीबीआई की टीम शिमला में ईडी के दफ्तर को खंगालती रही। शिमला में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के पास धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित एक मामले की जांच चल रही थी।

आरोप है कि मामले को निपटाने की एवज में डिप्टी डायरेक्टर की ओर से बिचौलिए के जरिये आरोपियों से लाखों रुपये मांगे थे। इस संबंध में आरोपियों की ओर से चंडीगढ़ में सीबीआई को लिखित शिकायत दे दी गई। मामला ईडी के डिप्टी डायरेक्टर से जुड़ा था, ऐसे में आलाधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई। शिकायतकर्ता पक्ष व बिचौलिए के बीच सीबीआई ने एक मीटिंग भी करवाई। इसमें उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर रिकॉर्डिंग भी करवाई गई। इसकी भनक ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भी लग गई और वह बिचौलिए के साथ फरार हो गया। सोमवार को ही चंडीगढ़ सीबीआई की ओर से उसके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी को आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इनमें अवैध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हासिल साक्ष्य शामिल हैं। सीबीआई की एक टीम आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए शिमला से बाहर भी भेजी गई है। सीबीआई ने कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो के शिमला स्थित कार्यालय के अधिकारियों को साथ लिया था। सीबीआई की ओर से ईडी दफ्तर में रेड का यह मामला चर्चा में रहा। यह दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां हैं। ईडी धन शोधन से संबंधित मामले की जांच करती है, जबकि सीबीआई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच करती है।

Advertisement

ईडी दफ्तर को 36 घंटे से खंगाल रही सीबीआई
सीबीआई की टीम ने मंगलवार सुबह ही ईडी के दफ्तर में दबिश दी। इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मियों में से न तो किसी को बाहर जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर आने दिया गया। मंगलवार को शुरू हुई रेड बुधवार देर शाम तक जारी रही। 36 घंटों से सीबीआई ईडी के दफ्तर में दस्तावेजों को खंगाल रही है। मामले में सीबीआई से जुड़े एक अफसर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। इससे अलावा कोई जानकारी सीबीआई की ओर से नहीं दी गई। ईडी कार्यालय को भीतर से बंद किया था, कुछ कर्मचारी दफ्तर के बाहर भी तैनात रहे। क्रिसमस की छुट्टी पर भी ईडी कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया था। सीबीआई की ओर से ईडी दफ्तर में रेड का मामला चर्चा में रहा।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement