Shimla Winter Carnival 2024: 24 दिसंबर यानि आज से विंटर कार्निवल का आगाज हो चुका है। पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर यानि आज से विंटर कार्निवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली। इस महानाटी में सैलानी भी जमकर झूमे। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई। हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विंटर कार्निवल को हरी झंडी दिखाई और कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, सीएम सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने भी नाटी डाली।
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मंगलवार को दूसरे विंटर कार्निवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सैलानी हमारे अतिथि हैं और इनका स्वागत किया जाना चाहिए। कहा कि हमारा प्रदेश देश में पर्यटक राज्य के रूप में सबसे विकसित हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। सैलानियों को खाने पीने की चीजों के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए रेस्तरां, ढाबे और बाकी इंटिंग प्वाइंट्स 24 घंटे खुले रह सकेंगे। सोमवार को सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवल करवाकर शिमला ने इतिहास बनाया है। इसके लिए नगर निगम शिमला को शाबाशी दी। इस बार विंटर कार्निवल में कई कलाकार भी बुलाए गए हैं। कहा जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से शिमला और धर्मशाला में विंटर कार्निवल करवाए जा रहे हैं। इस बार सरकार मनाली में भी बड़े स्तर पर कार्निवल करवाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आए दिन प्रदेश में कार्निवल और उत्सव हो रहे हैं। हिमाचल की संस्कृति और संस्कार इन कार्निवल में प्रदर्शित किए जाते हैं।
झूमते पर्यटकों को हवालात नहीं होटल तक लेकर जाएगी पुलिस
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल इस बार दो जनवरी तक मनाएंगे। इस दौरान यहां आने वाले सैलानियों का स्वागत करेंगे। यह सरकार और यहां की जनता का दायित्व है। कहा कि यदि कोई सैलानी यहां आकर जश्न में झूम भी जाता है तो उस पर गुस्सा नहीं करना है। उससे झगड़ा नहीं करना है। उसे अतिथि मानना है और प्यार से रखना है। पुलिस उसे हवालात में नहीं बल्कि होटल लेकर जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में पुलिस को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस सैलानियों की मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी हमारे अतिथि हैं और अतिथि देव के समान हैं।
![Mal Rada Para Mahanata Ka Aayajana 0af7689aee040c08c6ad1e9edc21794c](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/mal-rada-para-mahanata-ka-aayajana_0af7689aee040c08c6ad1e9edc21794c-332x187.jpeg.webp)
![Mal Rada Para Mahanata Ka Aayajana 0af7689aee040c08c6ad1e9edc21794c](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/mal-rada-para-mahanata-ka-aayajana_0af7689aee040c08c6ad1e9edc21794c.jpeg.webp)
Add a comment