आज सभी युवा साथियों के द्वारा नवनियुक्त युवा काँग्रेस बडसर का अध्यक्ष बनने पर विकास शर्मा को बधाई दी आपको बताते चलें की 2 महीने पहले हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस में संगठन के चुनावों की घोशणा हुई थी इसी कडी में बडसर विधानसभा से 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसके बाद युवा कांग्रेस के एप पर चुनाव हुए जिसमें वोट के लिए 18 से 35 वर्ष चाहिए थी इसके साथ वोटर की विडीयो एप पर डाली जाती थी और उसके बाद उसे जमा कर दिया जाता था इसके साथ अनत में सभी वोट को छाटा गया और इसका परिणाम घोषित किया गया जिसमें विकास को 707 वोट रजनीश को 88 वोट प्रबल को 9 वोट मिले इसके साथ रूबल ठाकुर ने भी मोके पर पहुंच कर विकास को बधाई दी इसके साथ अन्य युवा यहां विकास को बधाई देने पहुंचे
Add a comment