नादौन(हमीरपुर)। सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में बुधवार को एथलीट मीट करवाई गई। एथलीट मीट में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गौतम बतौर मुख्यातिथि जबकि डा मंजू ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। स्पोर्ट्स क्लब समन्वयक प्रो. करनैल सिंह पठानिया ने प्रतियोगिता का ब्योरा प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया और इस मीट के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
एथलीट मीट में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ौजैवलिन थ्रो, शार्ट पुट, डिस्कस थ्रो, लंबीकूद और ऊंची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ की छात्रा वर्ग में प्रियंका और छात्र वर्ग में आर्यन परमार प्रथम, 200 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में नेहा पटियाल, छात्र वर्ग में शिवांग पठानिया प्रथम, 400 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में प्रियंका, छात्र वर्ग में मुनीश राणा प्रथम,ऊंची कूद में छात्रा वर्ग में नेहा और छात्र वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम, शॉटपुट में छात्रा वर्ग में नेहा पटियाल और छात्र वर्ग में आर्यन परमार प्रथम, डिस्कस थ्रो में छात्र वर्ग में अरमान व छात्रा वर्ग में नेहा प्रथम, जैवलिन थ्रो के छात्र वर्ग में निखिल पठानिया व छात्रा वर्ग में प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी। सभी विजेताओं को शिक्षकों ने पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की उप-प्राचार्या प्रो. कल्पना चड्ढा ने किया।
![Istockphoto 92783560 612x612 1](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/istockphoto-92783560-612x612-1-332x221.jpg.webp)
![Istockphoto 92783560 612x612 1](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/istockphoto-92783560-612x612-1.jpg.webp)
A newly built track and football field venue at a high schools stadium shot in the USA using a Canon 5D MarkII.
Add a comment