स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी शव मिलने की सूचनापुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच की शुरू
सोलन। सिरमौर-सोलन सीमा पर तलैहरी खड्ड में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डगशाई चौकी में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है।
पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव गंवायली में कोई व्यक्ति नाले में पानी में गिरा है। सूचना पर पुलिस चौकी डगशाई की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान व अन्य लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने युवक की पहचान 37 वर्षीय किशन सिंह पुत्र स्व. सोहन सिंह निवासी गांव तलैहरी डाकघर नैना टिक्कर तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों के समक्ष पानी में पड़े शव को पानी से बहार निकाला गया। मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण किया गया जो निरीक्षण के दौरान मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों व मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। अभी तक मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने भी मृत्यु पानी में डूबकर होना बताया है। उसकी मौत पर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।