![IMG 20241216 WA0006](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241216-WA0006.jpg.webp)
एनएसयूआई इकाई बड़सर की ओर से सोमवार को महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इकाई की ओर से पांच दिवसीय वस्त्र बैंक अभियान को शुरू किया गया। इकाई अध्यक्ष रुद्राक्ष राजपूत ने कहा कि वस्त्र बैंक अभियान के तहत इकाई सदस्य महाविद्यालय परिसर के आसपास घरों में जाकर लोगों से पुराने कपड़ों को इकट्ठा करेंगे जिसके बाद उन्हें जरूरतमंद परिवारों को बांटा जाएगा ताकि गरीब परिवारों को ठंड के मौसम में सुविधा मिल सके।